Infinix ने 9000 से भी कम कीमत पर लॉन्च किया 128 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन Infinix Hot 30i
In India, Infinix launched new smart phone Infinix Hot 30i with 6.6 inch HD plus display and128GB storage along with dual rear camera and 50 mega pixel primary sensor.
Features of Infinix Hot 30i
अगर आप कम कीमत में अधिक स्टोरेज वाले स्मार्टफोन लेने की तलाश में हैं तो स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने भारत में अपने नए फोन Infinix Hot 30i को लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 30i एक एंट्री लेवल फोन है जिसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा Infinix Hot 30i में 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले और फुल HD+ display दी है। Infinix Hot 30i में डुअल रियर कैमरा भी है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।
Infinix Hot 30i की कीमत
आइये ! सबसे पहले हम आपको इसकी हैरान कर देने वाली कीमत बता देते हैं क्योंकि इस कीमत पर इतने फीचर अब तक किसी भी स्मार्टफोन में आपको देखने को नहीं मिलेंगे |
इस स्मार्टफोन Infinix Hot 30i की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगी। फोन को डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix Hot 30i की बिक्री 3 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को 317 रुपये की ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।
Infinix Hot 30i की स्पेसिफिकेशन
Hot 30i में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 है। 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90H है और टच सैंपल रेट 180Hz है। Infinix Hot 30i की डिस्प्ले पर पांडा ग्लास से प्रोटेक्टेड है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। Infinix Hot 30i में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम है। इसमें कुल 16 जीबी रैम मिलती है।
Hot 30i का कैमरा
स्मार्टफोन Infinix Hot 30i में AI सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.6 है। दूसरा लेंस एआई है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट दी गई है।
स्मार्टफोनInfinix Hot 30i की बैटरी
Infinix Hot 30i में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ, OTG और Wi-Fi है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है। Infinix Hot 30i में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की फास्ट चार्जिंग भी है।