HARYANA

कृषि विकास अधिकारीयों ( Agriculture Development Officer) की भर्ती में शर्तें बदलने से सरकार का इनकार!

हाल ही में हरियाणा में कृषि विकास अधिकारीयों( Agriculture Development Officer) को भर्ती पूरी हुई है जिसमे कुल 600 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गये थे | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विज्ञापन संख्या 14/2022 &15/2022 के माध्यम से कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी | ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29 जून 2022 से दिनांक 19 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किए गए थे |

इसके लिए परीक्षा 16 अक्तूबर को आयोजित की गई थी|इस भर्ती प्रक्रिया में 50 प्रतिशत अंको की शर्त सामान्य श्रेणी के लिए और 45 अंको की शर्त आरक्षित श्रेणी के लिए थी | 600 पदों के लिए भर्ती निकलने के बावजूद भी इस परीक्षा में कुल 57 उम्मीदवार पास हुए थे जिनमे से सिर्फ 50 उम्मीदवार चयनित हुए |

इस भर्ती में अपनाई गई प्रक्रिया पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं | इस भर्ती की परीक्षा में पास अंको का प्रतिशत सामान्य श्रेणी के लिए 50 और आरक्षित श्रेणी के लिए 45 था | इसके अलावा पेपर में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी थी | जिस कारण परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इससे नाखुश थे | परीक्षा के इस प्रक्रिया से नाखुश लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया और इस प्रक्रिया में बदलाव की मांग की |

लेकिन इस मामले में सरकार ने कडा रवैया अपनाते हुए कहा की कृषि विकास अधिकारीयों ( Agriculture Development Officer) को भर्ती प्रक्रिया में न तो पास अंको का प्रतिशत कम होगा और न ही नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था ख़त्म होगी | इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन से बात करने बाद यह स्पष्ट किया इस भर्ती की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा |

HPSC के चेयरमैन ने इस बात को माना है की ADO का पेपर थोडा मुश्किल था | अगर नेगेटिव मार्किंग नहीं होती तो लगभग एक हजार बच्चे और पास हो सकते थे | इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चेयरमैन से कहा है कि इस भर्ती में खाली रहे पदों के लिए दोबारा मांगपत्र लिए जाएँ | मुख्यमंत्री ने HPSC से कहा है कि जब इन पदों के लिए प्रश्न पत्र बनाया जाये तो उसका कठिनाई स्तर ( Difficulty level) ज्यादा ना हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *