Man ki baat : PM मोदी ने “मन की बात“ में क्यों किया हरियाणा के दुल्हेडी गाँव का जिक्र
PM gave special mention to Cleanliness campaign run by Dulheri village Youth in 98th Episode of ‘Mann Ki Baat’ programme.
प्रधानमंत्री की तारीफ
प्रधानमंत्री अक्सर “मन की बात “कार्यक्रम में देश में कहीं भी किये गये उत्कृष्ट कार्य का जिक्र करते हैं | इस बार हरियाणा के दुल्हेडी गाँव का जिक्र किया है जिमसे युवाओं ने स्वच्छता अभियान के तरह बहुत अच्छा काम किया है | दुल्हेडी गांव द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान ‘मन की बात’ कार्यक्रम में युवाओं का विशेष उल्लेख रहा | प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान से जुड़े युवाओं के कार्यों की सराहना की | प्रधानमंत्री ने कहा की देशवाशियों को प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करने का संकल्प लेना चाहिए |
इन युवाओं की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन युवा लड़कों द्वारा दिखाए गए उत्साह और समर्पण ने निश्चित रूप से स्वच्छ भारत अभियान के अर्थ को बदल दिया है।
खास क्या है ?
गौरतलब है कि गांव दुल्हेडी के तीन युवकों ने तीन साल पहले गांव को स्वच्छ बनाने की पहल की थी. इस स्वच्छता अभियान को चलाने वाले युवाओं की इस टीम में अब 60 से अधिक युवा शामिल हो चुके हैं। युवाओं के इन समर्पित प्रयासों से गांव अन्य गांवों के लिए आदर्श बन गया है। गांव के लोगों में भी साफ-सफाई को लेकर जागरुकता बढ़ी है।
इन युवाओं ने भिवानी शहर को स्वच्छता के मामले में रोल मॉडल बनाने का फैसला किया है। उन्होंने युवा स्वच्छता एवं जन सेवा समिति नाम से एक संगठन बनाया। सुबह 4 बजे वे भिवानी पहुंचते हैं और शहर में अलग-अलग जगहों पर सफाई अभियान चलाते हैं। प्रधानमंत्री ने इन युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब तक ये लोग शहर के विभिन्न इलाकों से टनों कचरा साफ कर चुके हैं।
Read also: Election Commission of India: आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्राप्त किया राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण भी देखा। इस मौके पर मुहल्लेवासी भी मौजूद रहे। इस गांव के युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मन की बात कार्यक्रम में श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम संकल्पबद्ध हैं, हम स्वच्छ भारत अभियान में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।
दुल्हेडी गाँव
यह गाँव हरियाणा के भिवानी जिले में पड़ता है | गाँव तोशाम तहसील के अंतर्गत आता है | यह गाँव भिवानी से 32 किलोमीटर और तोशाम से 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है |
मन की बात कार्यक्रम
“मन की बात” कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक भारतीय रेडियो कार्यक्रम है | जिसमें वह ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर देश के लोगों को संबोधित करते हैं। यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था | अब तक इस कार्यक्रम के कुल 98 एपिसोड हो चुके हैं | 98 वां एपिसोड 26 फ़रवरी 2023 को प्रसारित किया गया |